



अधूरे पड़े़ जलापूर्ति योजना का मामला सदन में उठा

विधायक रागिनी ने उठाए सवाल-हर घर जल योजना का फंड कहां गया?
डीजे न्यूज, रांची/झरिया: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को झरिया विधानसभा में “हर घर जल योजना” के धरातल पर कार्य न किए जाने को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में करोड़ों रुपये की लागत से शुरू की गई हर घर जल योजना आज तक अधूरी है। क्षेत्र की जनता आज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। आखिर कार्य अब तक पूरा क्यों नहीं हो पाया और इस योजना का फंड कहाँ गया?
विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने डीएमएफटी फंड से राशि उपलब्ध कराकर इस योजना को धरातल पर लाने का हर संभव प्रयास किया, ताकि लोगों को शीघ्र पानी की सुविधा मिल सके।
फिर भी कार्य में हो रही लगातार देरी चिंताजनक है और कई गंभीर प्रश्न खड़े करती है। उन्होंने कहा कि जनता के अधिकार और पारदर्शिता की माँग को लेकर लगातार आवाज़ उठाती रही है और आगे भी उठाते रहेंगी और झरिया की जनता को उनका हक दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
