Advertisements




अधिवक्ता जया कुमार ने कांस्टीट्यूशनल क्लब दिल्ली में दिया अभिभाषण

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर निवासी वरीय अधिवक्ता जया कुमार ने रविवार को कांस्टीट्यूशनल क्लब दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए माता-पिता के अलगाव पर बच्चों के दुष्प्रभाव, कानून के दुरुपयोग से पुरुषों की मानसिक स्वास्थ्य समस्या तथा महिलाओं का पुरुषों के कानूनी अत्याचार के लिए उनके हक में खड़ा होने के संबंध में अभिभाषण दिया। इस सम्मेलन में उन्हें विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, जबकि मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश यूयू ललित एवं मुंबई हाई कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश साधना जाधव थी। इस कार्यक्रम में दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद थे।
