अधिकार एवं पोक्सो एक्ट से अवगत हुए विद्यार्थी

Advertisements

अधिकार एवं पोक्सो एक्ट से अवगत हुए विद्यार्थी

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद) :  टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में शुक्रवार को अधिकार एवं पोक्सो एक्ट विषय पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों, यौन शोषण से सुरक्षा और पोक्सो एक्ट की बारीकियों से अवगत कराना था।
उद्घाटन डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के पूर्व चेयरमैन शंकर रवानी, प्रदीप पांडेय, प्राचार्य चन्द्रानी बनर्जी तथा जोगता थानेदार पवन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
डीएसपी नौशाद ने अधिकार व सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पोक्सो एक्ट बच्चों के लिए एक मजबूत कवच है, लेकिन इसके प्रभावी होने के लिए समाज, स्कूल और अभिभावकों को एकजुट होना होगा। उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन ग्रूमिंग और सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की भी सलाह दी।
पूर्व चेयरमैन सह झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी ने बच्चों के आधिकार को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के हर बच्चे (लड़का-लड़की दोनों) को यौन उत्पीड़न, यौन हमला और पोर्नोग्राफी से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त है। उन्होंने गुड टच-बैड टच का अंतर समझाया और बच्चों को तुरंत विश्वसनीय व्यक्ति को बताने की सलाह दी।  बच्चों से सीधा संवाद करते हुए कहा, डरने की नहीं, बोलने की जरूरत है। झारखंड में स्पेशल पोक्सो कोर्ट हैं जहां केस का निपटारा जल्दी होता है।


सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों के स्वयं के द्वारा तैयार किया हुआ चुप्पी तोड़ो – आवाज उठाओ का मंचन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया।   कक्षा 8वीं-10वीं के बच्चों द्वारा बनाए गए पोक्सो जागरूकता पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। समापन और संकल्प कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने सामूहिक शपथ ली।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top