



अबुआ सरकार जनता की सेवा के लिए तत्पर : सुदिव्य सोनू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 04, 05 और 06 का संयुक्त रूप से बाजार समिति गिरिडीह में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अंतर्गत सेवा सप्ताह अभियान में झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण किया।


मौके पर मंत्री ने कई लाभुकों के बीच योजना का लाभ संबंधी स्वीकृति पत्र वितरित किया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अबुआ सरकार जनता की सेवा के लिए तत्पर है। सेवा का अधिकार कानून 2011 के तहत विभिन्न विभागों के सूचीबद्ध कार्य ससमय होना चाहिए। उन्होंने उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक को निर्देश दिया कि सभी विभागों में आवेदन देने वाले आवेदकों की समस्या का समाधान शिविर में ही करना सुनिश्चित करें जिसका समाधान नहीं हो सके वैसे आवेदकों को एक रिसिविंग जरूर मिलना चाहिए, ताकि एक समय सीमा के अंदर उन लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।
मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, नगर अध्यक्ष राॅकी सिंह, नूर अहमद, निरंजन राय सहित कई लोग मौजूद थे।
