अबुआ आवास व पीएम आवास योजना में तेजी लाने का डीडीसी ने दिया निर्देश

Advertisements

अबुआ आवास व पीएम आवास योजना में तेजी लाने का डीडीसी ने दिया निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने बुधवार शाम अबुआ आवास तथा प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की।समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने पाया कि अबुआ आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में लाभुकों को तृतीय किस्त प्राप्त होने के बाद भी 2196 लाभुकों ने लिंटल स्तर का कार्य पूरा नहीं किया है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 10 दिनों में प्रगति लाते हुए आवास पूर्ण कराने की कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों को द्वितीय किस्त देने में प्रगति लाने का निर्देश दिया। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना की प्रथम किस्त प्राप्त होने के बाद भी 5337 लाभुकों ने प्लिंथ स्तर का कार्य पूरा नहीं किया। इस पर डीडीसी ने 15 दिनों में प्रगति लाने के लिए कारवाई करने तथा द्वितीय किस्त प्राप्त के विरुद्ध लिंटल स्तर के कार्य में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया।

जबकि प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पाया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा और बलियापुर में योजना की स्वीकृति और प्रथम किस्त में काफी अंतर है। साथ ही 2021 लाभुकों को अब तक प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया हैं। इसमें बाघमारा, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, बलियापुर और निरसा प्रखंड में काफी धीमी प्रगति है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top