अभियान में 123 पकड़ाए संदिग्धों से पूछताछ

Advertisements

अभियान में 123 पकड़ाए

संदिग्धों से पूछताछ

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद पुलिस ने शहर में विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से सोमवार शाम से देर रात तक बड़े पैमाने पर अड्डाबाजी विरोधी विशेष अभियान चलाया। यह अभियान वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार के स्पष्ट निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों एवं ओपी अंतर्गत इलाकों में एक साथ चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था।

अभियान के तहत स्टेशन रोड, सिटी सेंटर, बैंक मोड़, धनसार, मनईटांड,  हीरापुर, कतरास मोड़, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, जोरापोखर, राजगंज, निरसा, पंचेत, कुमारधुबी, टुंडी, सिंदरी सहित कई भीड़भाड़ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने पैदल गश्त के साथ-साथ मोबाइल पेट्रोलिंग की। टीमों ने सुनसान गलियों, पार्कों, खाली मैदानों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल परिसर और रोड साइड सुनसान जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों की बारीकी से जांच की।

पुलिस की कार्रवाई में 123 लोग अड्डाबाजी करते हुए पकड़े गए। इनमें कई युवा शामिल थे जो देर रात तक समूह बनाकर बैठे पाए गए। पुलिस ने सभी की पहचान की जांच की और संदिग्ध प्रवृत्ति वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने भेजा गया। वहीं, जो लोग बिना किसी गलत गतिविधि के पाए गए, उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

अभियान के दौरान कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए भी पकड़े गए। पुलिस ने ऐसी हरकत को गंभीर मानते हुए उन्हें तुरंत हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।

गश्ती टीमों ने रातभर वाहन जांच अभियान भी चलाया। इस दौरान मोटरसाइकिल, कार और अन्य वाहनों की तलाशी ली गई तथा चालकों से पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन दस्तावेजों की जांच की गई। कई वाहनों को संदिग्ध पाकर उनकी अलग से जांच की गई।

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हाल ही में शहर में बढ़ती अड्डाबाजी की शिकायतों, अपराधियों के समूह बनने की आशंका और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए यह विशेष कार्रवाई आवश्यक थी। इस प्रकार की अड्डाबाजी से झगड़ा, मारपीट, चोरी, नशाखोरी एवं अन्य अपराधों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं।

एसएसपी  ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान एक दिन का नहीं होगा, बल्कि लगातार और चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा, ताकि शहर में बेहतर माहौल और सुरक्षित वातावरण कायम रहे।

एसएसपी  ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 के जरिये पुलिस को दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top