
अब तक 23,73,874 देवतुल्य श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ को किया जर्लापण: डीसी नमन प्रियेश लकड़ा
बाबा मंदिर से 2,39,25,311.00 रूपये की आय प्राप्त हुई: डीसी
डीसी नमन ने कहा सभी के सहयोग से संचालन व विभिन्न आयामों को स्थापित करने में मिली सफलता, तीसरी सोमवारी को होगा भव्य ड्रोन शो का आयोजन
डीजे न्यूज, देवघर:
देवघर के आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला से संबंधित दूसरी साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 04 सीआरपीएफ की कंपनी, 02 पुलिस अधीक्षक, सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं। मेला में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 81 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 449 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 24, 108, एम्बुलेंसों की संख्या 26 एवं जीप की संख्या 05 है। 37387 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी एवं 71795 मरीजों का चिक्तिसकीय इलाज किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि 10 जुलाई से अब तक कुल 23,73,874 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। इसमें शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 64631 श्रद्धालु शामिल हैं। उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 11 जुलाई से 22 जुलाई तक बाबा मंदिर की कुल आय 2,39,25,311.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 00 ग्राम सोने का सिक्का 00, चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 447, चाँदी 05 ग्राम का सिक्का 00 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 1,84,56,840.00 रूपये है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 765 सीसीटीवी कैमरा, 200 ए0आई0 कैमरा, व 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं। वहीं इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यू आर कोड से 344 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में 11 जुलाई से 22 जुलाई तक कुल 71,795 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है, जिनमें से 48,318 पुरूष, 20,416 महिलाएं एवं 3061 बच्चे शामिल हैं। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 90,24,925.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली 01 जुलाई से 23 जुलाई तक 853.37 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है। इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 24,870 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 36,829 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। साथ हीं सूचना केन्द्रों में कुल 192, 3 बाईक उद्घोषक, 02 टोटो की प्रतिनियुक्ति के अलावा 06 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है। वहीं राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान शिवगंगा व जलसार में 02 वाटर प्रोजेक्सन एण्ड लेजर शो, बाबा मंदिर व टॉवर हेतु 02 थ्री डी मैपिंग शो, 13 स्थलों पर वी0आर0 के माध्यम से बाबाधाम की पौराणिक कथा से संबंधित जानकारी देती है एवं 27 चिन्ह्ति स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सम्पूर्ण वीडियो प्रस्तुत की जाती है। उन्होंने जानकारी दी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 33,94,190.00 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं 1194 शिकायतों के अलावे 39 स्थलों पर विद्युत नियंत्रण कक्ष, 10 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र व 02 आपाताकालीन दल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही नगर निगम द्वारा 23 जुलाई तक कुल 40,39,000.00 रूपये का राजस्व का संग्रहण किया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि तीसरी सोमवारी के अवसर पर एक बार फिर शिवलोक परिसर में ड्रोन शो का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि श्रावण माह के शेष बचे 02 सोमवारी में बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद है। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। साथ हीं यहां आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी थे।