आत्मरक्षा और अनुशासन की सीख के साथ समाप्त हुआ मार्शल आर्ट अकादमी का समर कैंप 

Advertisements

आत्मरक्षा और अनुशासन की सीख के साथ समाप्त हुआ मार्शल आर्ट अकादमी का समर कैंप 

डीजे न्यूज, इसरी बाजार (गिरिडीह) : 

इसरी बाजार स्थित अनुशील क्लिनिक परिसर में आयोजित ‘1st सोनू वॉरियर मार्शल आर्ट अकादमी समर कैंप 2025’ का आज समापन समारोह संपन्न हुआ। यह सात दिवसीय कैंप युवाओं और बच्चों में आत्मरक्षा, अनुशासन और आत्मबल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

इस कैंप का नेतृत्व सोनू वॉरियर मार्शल आर्ट अकादमी के सचिव सोनू कुमार, अध्यक्ष संगीता बर्नवाल एवं उपाध्यक्ष डा. लखी गुप्ता द्वारा किया गया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डुमरी की जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी एवं डुमरी की मुखिया रीना देवी उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता सुरेन्द्र शाहू एवं पूर्व मुखिया अजीत माथुर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रमुख नाम थे – अनुशील, आरुषी दीप, अनमोल, आर्य दीप, सुकृति श्रेष्ठ, अनन्या आर्य, मैत्री गोयल, सलोनी कुमारी, डालेश्वर शाहू, सानवी राज एवं श्रेष्ठ राज।

कार्यक्रम में सुषमा बर्नवाल, आशा बर्नवाल, शशिकांत बर्नवाल एवं रेशमी देवी ने सहयोगी की भूमिका निभाई।

कैंप के आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में आत्मविश्वास और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top