आठ सूत्री मांगों को लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन

Advertisements

आठ सूत्री मांगों को लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):भारत की जनवादी नौजवान सभा समर्थकों ने शनिवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
इससे पहले भागा दो नंबर संतोषी मंदिर से जुलूस के शक्ल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।  समर्थक समान काम का समान वेतन देना, सभी मजदूरों को 8 घंटा का ड्यूटी, वीटीसी ट्रेनिंग, सहित फार्म B में नाम दर्ज करो का नारा लगा रहे थे।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमेटी के सचिव भगवान दास ने कहा कि यह हमारे अधिकार की लड़ाई है, जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में लिखा है।
शोषण मुक्ति मंच जिला कमिटी के नेता विनोद पासवान ने भी इस लड़ाई का समर्थन करते हुए आने वाले दिनों में कंधा से कंधा मिलाकर इस अधिकार को मजदूरों को दिलाने में शामिल रहने कि बात कही।
जिला सचिव नौशाद अंसारी ने कहा कि आज इस सभा व प्रदर्शन के माध्यम से लोदना क्षेत्रीय कमिटी के साथी आठ सूत्री मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंप रही है।  इस मांग पत्र में जो बिंदु है। वह पूरे तरीके से सही है, संवैधानिक है।
महाप्रबंधक को संगठन के साथ इस बिंदु पर वार्ता करने में कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। अगर प्रबंधन इन सवालों पर वार्ता नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम में ठेका मजदूर के नेता रामवृक्ष धारी, शंकर पासवान, विनोद धारी, श्याम सुंदर भुंइया, उमेश पासवान, नीरज पासवान, कुंदन कुमार, मनोज पासवान, हेमंत बाउरी, विनोद पासवान, श्याम भुइंया, संजय यादव थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top