Advertisements

आसनबनी मौजा में खेतीयोग्य भूमि का अधिग्रहण नहीं करने देंगे
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण को लेकर उत्पन्न विवाद के निपटारे को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे। एसडीओ राजेश कुमार ने रैयत ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को सेल टासरा के लिए भूमि अधिग्रहण मामले पर व्यवधान नहीं डालने को कहा। साथ ही अधिग्रहण किए जा रहे जमीन के बदले आवश्यक मुआवजा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बातें कहीं ग ई। जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने अपनी पुरानी राग अलापते हुए अपनी खेतीयोग्य भूमि का अधिग्रहण नहीं करने देने पर अड़े रहे। रैयतों का नेतृत्व अमृत महतो कर रहे थे। उनके साथ राहुल महतो, अनिल मांझी, चंडी चरण मल्लिक, राहुल कुमार आदि थे।