
आंदोलनकारियों के नेता जख्मी अवेधश सिंह, भागीरथ राय समेत 15 आरोपी गिरफ्तार
तिसरी अंचल कार्यालय हिंसक झड़प
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने के आरोप में तिसरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 15 महिला और पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से आंदोलनकारियों के नेता व अधिवक्ता अवधेश सिंह का पुलिस की निगरानी में धनबाद में इलाज चल रहा है।
क्या है मामला?
किसान जनता पार्टी के लोग रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर पिछले 10 अप्रैल से तिसरी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे। सोमवार को सीओ के अंचल कार्यालय आने के कुछ ही देर बाद धरनार्थी उग्र हो गए और सीओ के चैम्बर में घुसकर अन्दर से दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान सीओ को बंधक बनाकर उनसे हिंसक झड़प करने लगे।
पुलिस कार्रवाई
बीडीओ मनीष कुमार द्वारा तिसरी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस को मामूली बल का प्रयोग करना पड़ा। उग्र लोगों द्वारा किए गए पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें बीडीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी रंजय कुमार, एसआई नन्द जी राय और अन्य शामिल हैं।
गिरफ्तार और घायल
अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से अवधेश सिंह का इलाज धनबाद में चल रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना में किजपा के अवधेश सिंह, भागीरथ राय सहित चार लोग घायल हुए हैं।
पुलिस जांच
बीडीओ मनीष कुमार के लिखित आवेदन पर तिसरी थाना में कई नामजद सहित कुल 250 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना के दूसरे दिन भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही।