


आंदोलन पर उतरे असंगठित मजदूर
कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर कोयला लदाई का काम किया बाधित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): संयुक्त मोर्चा के बैनर तले असंगठित मजदूर शनिवार को आंदोलन पर उतर आए और कुजामा लोडिंग पॉइंट पर ट्रकों में कोयला लदाई का काम रोक दिया। आंदोलन के चलते ट्रकों में कोयला लोडिंग का काम प्रभावित हो गया। लगभग 50 ट्रकों में कोयला लोडिंग नहीं हो पाया। नेतृत्व कर रहे हैं मोर्चा के कुंदन पासवान ने कहा कि कई दौर की वार्ता हुई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। शाम तक सकारात्मक पहल नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह से मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है। असंगठित मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एक सौ से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। मौके पर सुरेश भुइयां, कुंदन पासवान, विक्की पासवान, पवन कुमार साव, विशाल गुप्ता, कल्याणी देवी, रीता देवी, काजल देवी, जीरा देवी, रिया कुमारी, सीमा देवी, सकीना खातून, राजू कुमार आदि शामिल थे।
