आंधी-तूफान ने गिरिडीह में मचाई तबाही, पेड़ गिरने से जाम और बिजली आपूर्ति ठप

Advertisements

आंधी-तूफान ने गिरिडीह में मचाई तबाही, पेड़ गिरने से जाम और बिजली आपूर्ति ठप

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शनिवार की शाम गिरिडीह जिले में अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। लगभग दो घंटे तक चली तेज हवा और मूसलधार ओला वृष्टि से शहरी व ग्रामीण दोनों इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से रास्ते जाम हो गए, वहीं घरों के छप्पर उड़ने और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है।

शहर में जगह-जगह गिरे पेड़

मकतपुर रोड, बरमसिया, बस स्टैंड, पंचबा, कचहरी रोड सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। कई पेड़ वाहन और मकानों पर गिर गए, जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है। मौके पर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमों ने पहुंच कर राहत और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।

बिजली आपूर्ति भी बाधित

तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में बिजली के खंभे और तार टूट गए, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बिजली विभाग की ओर से बहाली कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी असर

गिरिडीह के आसपास के गांवों में भी आंधी-तूफान ने कहर बरपाया। कई घरों के छप्पर उड़ गए, फसलों और पेड़ों को नुकसान पहुंचा। लोग डर के मारे घरों में दुबके रहे।

गर्मी से मिली राहत

इस मौसम की मार के बीच राहत की बात यह रही कि लोगों को कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम ठंडा हो गया।

प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और आवश्यकतानुसार प्रशासन से संपर्क में रहने की अपील की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top