आमटाल में हुई चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

Advertisements

आमटाल में हुई चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन,

दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल निवासी चंडी चरण चटर्जी के घर पर बीते पहली अगस्त को हुई चोरी की वारदात का उदभेदन पुलिस ने कर लिया है। चोरी की घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने चोरी के सामानों को भी बरामद करने में सफलता पाई है। इसका खुलासा सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने की है।

गुरुवार को बलियापुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में झरिया के बालू गद्दा निवासी 23 वर्षीय बादल महतो एवं बेलगड़िया कॉलोनी के ललन मंडल उर्फ लाला शामिल हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़े गए अपराधियों ने बलियापुर इलाके के अलावा जोड़ापोखर, झरिया, तिसरा, बोर्रागढ़ आदि थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। दोनों अपराधियों की निशानदेही पर बेलगड़िया कॉलोनी स्थित अलग-अलग दो स्थानों पर छिपा कर रखे चोरी के सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद सामग्रियों में सोने की नथिया को गला कर बनाई गई सिक्के, एक जोड़ा सोने की कानबाली , सोने की अंगूठी, बच्चा का सोने की अंगूठी दो पीस, सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन , एक लैपटॉप , लैपटॉप का चार्जर, बर्तन एवं अन्य सामग्री, एक लाल रंग का इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, हेक्सा ब्लेड सेट , चोरी करने के लिए उपयोग किया गया जक, काले रंग का एक चश्मा आदि शामिल है।
प्रेस वार्ता में सिटी एसपी के अलावा सिंदरी के एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार समेत बलियापुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top