



आजसू छात्र संघ ने डीएसई का जलाया पुतला
डीजे न्यूज, धनबाद: बीपीएल कोटे के नामांकन में धांधली के खिलाफ आजसू छात्र संघ ने रविवार को मेमको मोड़ चौक पर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) आयुष कुमार का पुतला जलाया। संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि वर्ष 2025 में आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटे के नामांकन के लिए चयनित सूची सार्वजनिक नहीं की गई है, जबकि प्रति वर्ष यह सूची जारी की जाती रही है। संघ ने बीते 09 सितम्बर को मांगपत्र सौंपकर सूची जारी करने की मांग की थी, जिस पर 2 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला था। किंतु 5 दिन बीत जाने के बाद भी चयनित सूची जारी नहीं की ग ई और बिना सूची जारी किए ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के अभाव में गरीब और जरूरतमंद बच्चों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। चयनित सूची को जानबूझकर दबा दिया गया है। जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि यदि जिला शिक्षा विभाग जल्द से जल्द चयनित सूची सार्वजनिक नहीं करता है तो संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, जिला महासचिव नितेश महतो, छात्र नेता कुमार, सुरेश सिंह, राज हाजरा, भीम महतो, शुभम रजक, बिट्टू दास, भोला पासवान, रौनक राज, बिष्णु गोप, विवेक पांडेय, बंटी हाड़ी, विवेक गोप, आकाश पांडेय, कबीर यदुवंशी, रोहित महतो, आकाश शर्मा और मानस महतो थे।

