

आईआईटी (आईएसएम) में एनसीएमएए–2025 का समापन
डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के गणित एवं कम्प्यूटिंग विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मैथमेटिकल एनालिसिस एंड एप्लीकेशंस का समापन शनिवार को गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर में हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि आईआईटी (आईएसएम) के डीन (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) प्रो. पार्थ सारथी दास ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शोधकर्ताओं और विद्वानों को विचारों के आदान-प्रदान का बेहतर मंच उपलब्ध कराते हैं।
गणित एवं कम्प्यूटिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस.पी. तिवारी ने देशभर से आए प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी का उल्लेख किया और उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन से नए शोध और सहयोग के अवसर पैदा होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अखिलेश प्रसाद और सह–संयोजक एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो. ए. एंटनी सेल्वन ने सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।
4 सितंबर से शुरू हुए इस सम्मेलन में फुरियर एनालिसिस, सोबोलेव स्पेसेज़, एप्रॉक्सिमेशन थ्योरी, सिग्नल और इमेज प्रोसेसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन्स और एलिप्टिक इक्वेशन्स जैसे विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान और चर्चाएँ हुईं। सम्मेलन ने युवा शोधकर्ताओं को प्रेरित करने और गणितीय समुदाय को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई।
