



आईआईटी आईएसएम की टीम बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए मद्रास रवाना

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी मद्रास में आयोजित 58 इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मिट के लिए धनबाद आईआईटी की बास्केटबॉल टीम गुरुवार मद्रास के लिए रवाना हुई। प्रतियोगिता आईआईटी मद्रास में 14 से 21 दिसम्बर तक आयोजित होगी।
पुरुष टीम
श्रीवल्लभ महायात्रा (कप्तान), ऋषित मंत्री (उप-कप्तान), अंकित कुमार, अल्लधा प्रणीता , अनुराग जहा, शुभम कुमार, उत्तम यादव, यश यादव , निखिल नाराज, श्रेष्ठ बंसल, एनीमेशन केरकेट्टा, दीक्षान्त, और कोच मौली सामंता।
महिला टीम
अनन्या कस्तिया(कप्तान) , ओशीन डोंगरे( उप कप्तान),प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी , के.स्वाति, मौपाली मुखर्जी, अंजलि भाटिया, स्नेहा जादव, स्नेहा गुप्ता, शरण्या, वी. गीतिका , श्वेता कुशवाहा, और कोच मौली सामंता।
आईआईटी आईएसएम के स्पोर्ट्स ऑफिसर अनिता कुमारी एवं अभिषेक बैस्या ने टीम को शुभकामनाएं दीं है।
