आधी रात बंद कमरे में सोता रहा परिवार, घर खंगालकर 6 लाख के जेवर-नकदी ले उड़े चोर

Advertisements

आधी रात बंद कमरे में सोता रहा परिवार, घर खंगालकर 6 लाख के जेवर-नकदी ले उड़े चोर

डीजे न्यूज, सरिया,गिरिडीह :

सरिया थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार की देर रात बड़की सरिया निवासी विशेश्वर पासवान के घर को चोरों ने निशाना बनाया और परिवार के सोते समय कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद घर में रखे बक्से और अलमारी को तोड़कर करीब 1 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। कुल चोरी की राशि लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

पीड़ित की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए थे। सुबह करीब पांच बजे जब बाहर निकलने की कोशिश की, तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। शोर मचाने पर पड़ोसी आए और दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी थी और बक्से में रखे जेवर-नकदी गायब थे। छत पर बिखरा सामान और टूटा हुआ बक्सा मिला।

घटना से पूरा परिवार सदमे में है, वहीं गांव में दहशत और नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। रेखा देवी ने सरिया थाना में लिखित शिकायत देकर जल्द खुलासा करने और दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगाई है।

सूचना के बाद सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने रात में चौकसी बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस इस वारदात का खुलासा कब तक करती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top