
पलामू का तापमान 46 डिग्री पहुंचा, लू से बचने के लिए स्कूलों में विशेष व्यवस्था का निर्देश
विद्यालयों में नींबू-ग्लूकोज, गुड़, पघड़ा और सलाद की व्यवस्था अनिवार्य, अभिभावकों से सहयोग की अपील
डीजे न्यूज, मेदिनीनगर, पलामू : पलामू जिले में बढ़ती गर्मी और लू के संभावित खतरे को देखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने एक महत्वपूर्ण कार्यालय आदेश जारी किया है। आदेश के तहत जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों को गर्मी से बचाने हेतु विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विद्यालयों में सुरक्षित स्थान पर घड़ा, ग्लास तथा नींबू, ग्लूकोज एवं गुड़ की व्यवस्था करें। इन सामग्रियों को नियमित अंतराल पर बच्चों को वितरित करते हुए उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाया जाए ताकि लू से बचाव सुनिश्चित हो सके।
इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन में खीरा, ककड़ी, टमाटर और प्याज का सलाद अनिवार्य रूप से शामिल करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, प्रत्येक दिन की प्रार्थना सभा में बच्चों को लू से बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए कहा गया है।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभी छात्र-छात्राओं को घर से गमछा या तौलिया लाने के लिए प्रेरित किया जाए और इसके लिए उनके अभिभावकों से संवाद कर उन्हें इस दिशा में जागरूक किया जाए।