
पीरटांड़ मॉडल विद्यालय के चपरासी की संदेहास्पद स्थिति में मौत
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
पीरटांड़ मॉडल विद्यालय में कार्यरत एक चपरासी की मौत रविवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतक की पहचान संतोष राणा के रूप में हुई है, जो धनवार थाना क्षेत्र के महेशमरवा का निवासी था। वह मॉडल स्कूल में अनुबंध पर चपरासी के पद पर कार्यरत था और कुम्हरलालो में एक भाड़े के मकान में रहता था।
संतोष राणा की तबियत रविवार सुबह अचानक बिगड़ गई, जिसकी सूचना कुम्हरलालो निवासी विनीत कुमार रजक ने उसके स्वजनों को दी। विनीत कुमार रजक ने ही संतोष को सदर अस्पताल ले जाने में मदद की, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था, तभी उसकी मौत हो गई।
जांच की मांग
मृतक के चाचा मुरली राणा ने सदर थाना गिरिडीह में अपना बयान दर्ज कराते हुए मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह घटना संदेहास्पद है और इसकी जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
आगे की कार्रवाई
अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और जांच के बाद क्या तथ्य सामने आते हैं। फिलहाल, मृतक के परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।