मुहर्रम के अखाड़े की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद में मुहर्रम के अखाड़े की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी। यह जानकारी रविवार को मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री असलम मंसूरी ने दी है। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि इस साल सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। 16 पंचायतों को दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है। असमाजिक तत्वों और महौल को बिगाड़ने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। मुहर्रम की नौवीं तारीख की रात में लोयाबाद मोड़ पर तथा दसवीं मुहर्रम के दिन में लोयाबाद मोड़ और कर्बला के मैदान में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी लोगों के गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। कैमरे लगाने का उद्देश्य है कि यदि कोई असमाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसको चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि अखाड़े का रास्ता भी तय कर दिया गया है। पुटकी व श्रीनगर का अखाड़ा लोयाबाद कोक प्लांट पहुंचेगा वहां से पावर हाउस होते हुए लोयाबाद बीस नंबर पिट खाद पहुंचेगा। वहां सभी अखाड़ा एक साथ मोड़ पर पहुंचेगा। इसी प्रकार बांसजोडा, निचितपूर, कनकनी, मदनाडीह, लोयाबाद पांच नंबर, आठ नंबर और एकडा इलाके का अखाड़ा अपने निर्धारित रास्ते से लोयाबाद मोड़ और कर्बला के मैदान में पहुंचेगा। पदाधिकारियों ने बताया कि मुहर्रम की दसवीं तारीख के तीन बजे सभी संप्रदाय के लोगों को आमंत्रित भी किया गया है। कहा कि अखाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था में सभी संप्रदाय के लोगों को पूर्ण सहयोग मिलता है जो अपने आप में एक अनुठी मिसाल है।