लातेहार के महुआडांड़ में बिजली आपूर्ति बेहाल, विभाग की लापरवाही से जनता त्रस्त

Advertisements

लातेहार के महुआडांड़ में बिजली आपूर्ति बेहाल, विभाग की लापरवाही से जनता त्रस्त

डीजे न्यूज, लातेहार : महुआडांड़ प्रखंड के लोग इन दिनों बिजली संकट से बुरी तरह जूझ रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच बिजली की अनियमित आपूर्ति ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। विभागीय लापरवाही और अनदेखी की वजह से उपभोक्ताओं को दिन-रात बिजली की आंख मिचौली झेलनी पड़ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड को नेतरहाट से 11 हजार वोल्ट तथा चैनपुर-डुमरी, गुमला होते हुए 33 हजार वोल्ट की बिजली आपूर्ति होती है। इसके बावजूद इलाके में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है, जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। समय पर बिजली बहाल नहीं की जाती और न ही तकनीकी खामियों को दूर करने में विभाग तत्परता दिखाता है। गर्मी का पारा जैसे-जैसे ऊपर चढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग खास तौर पर इस स्थिति से त्रस्त हैं। लोगों ने लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से मांग की है कि वे बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें कि जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए और प्रखंड में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top