जितने दिनों का बायोमैट्रिक उपस्थिति उतने दिनों का मिलेगा शिक्षकों को वेतन
डीजे न्यूज,
धनबाद : जितने दिनों की उपस्थिति बायोमैट्रिक में नहीं दिखाया जाएगा उतने दिनों का वेतन स्थगित कर उपस्थित अवधि का ही वेतन भुगतान किया जाएगा। यह आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी प्रखंडों के बीईईओ को दिया है। डीएसई ने कहा है कि वीक्षण, परीक्षक कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति में सुधार लाने का सख्त आदेश दिया गया है। ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर धनबाद जिला 23वें नंबर पर है। इसकी जानकारी शिक्षक संघ ने व्हाटसप ग्रुप पर दी है। शनिवार को संबंधित पोर्टल पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी के द्वारा पोस्ट किया गया है। जिसका तात्पर्य है कि शिक्षकों के द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति प्राप्त कर पूरे माह के वेतन की निकासी की जा रही है। फिर भी जिले की स्थिति यथावत बनी हुई है क्यों।