तोपचांची सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा जख्मी
डीजे न्यूज, धनबाद : तोपचांची में दुर्गा मंदिर के समीप जीटी रोड पर शनिवार को कार की चपेट में आने से हरिहरपुर निवासी बिजली मिस्त्री पप्पू बरनवाल की मौत हो गई जबकि उसका भतीजा जख्मी हो गया। पप्पू बरनवाल स्कूटी से अपने भतीजे टप्पू के साथ तोपचांची में जा रहे थे। इसी दौरान गिरिडीह के डुमरी की ओर से बरवाअड्डा की ओर जा रही ऑल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दिया। इससे वह ऑल्टो कार के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों तथा पुलिस के मदद से उन्हें निकालकर 108 एंबुलेंस से धनबाद भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जख्मी भतीजा टप्पू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ल पुलिस ने कार जब्त कर उसके चालक हिरासत में ले लिया है। चालक पलामू जिला के हरिहरगंज का रहने वाला है। वह अपनी कार से धनबाद जा रहा था। पप्पू बरनवाल की मौत की खबर से हरिहरपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी समेत दो पुत्री तथा एक पुत्र को छोड़ गया है।