प्रत्येक सप्ताह रजिस्ट्री सेल डीड, माइनिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन से होने वाली आय का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद :
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में राजस्व संग्रह की समीक्षा की।
बैठक में निबंधन पदाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह रजिस्ट्री सेल डीड का प्रतिवेदन तथा जिला खनन पदाधिकारी को माइनिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन से होने वाली आय का प्रतिवेदन अपर समाहर्ता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वाणिज्य कर आयुक्त से ट्रेडर्स निबंधन से संबंधित एवं नीलाम पत्र तथा सर्टिफिकेट केस से संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही सरकारी एवं निजी संस्थानों के विद्युत विभाग के बकाया राशि वसूली करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान उत्पाद, खनन, विद्युत, परिवहन, मत्स्य, नापतोल सहित अन्य विभागों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह करने का तथा नापतोल विभाग से रूटीन जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांतो मुखर्जी, प्रभारी पदाधिकारी अभिलेखागार सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री बंधु कच्छप, जिला निबंधन पदाधिकारी, वाणिज्य कर आयुक्त, जिला उत्पाद पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, नापतोल विभाग के पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।