आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम बंद करने की दी नोटिस
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : बांसजोडा कोलियरी में संचालित साकार मास ज्वाइंट बेनचर आउटसोर्सिंग कंपनी(पेटीदार डेको आउटसोर्सिंग कंपनी) प्रबंधन ने 23 जुलाई से कंपनी को बंद कर देने की नोटिस दी। कंपनी के इस कदम से करीब 265 मजदूरों के सर पर फिर बेरोजगारी की तलवार लटक गई है। कंपनी ने अपनी नोटिस में लिखा है कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण कंपनी को बंद कर देना पड रहा है। कंपनी के बंद करने की नोटिस से मजदूरों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है। मजदूरों में मायूसी छा गई है। मजदूरों का कहना है कि कंपनी बंद हो जाती है तो वे लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। यह कंपनी करीब आठ सालों से कोयले का उत्पादन कर रही है।
__________________
बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा उत्खनन कार्य के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण कार्य को बंद कर देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। बीसीसीएल प्रबंधन जिस दिन जमीन उपलब्ध करा देगी उसी दिन से काम शुरू कर दिया जाएगा। काम बंद के दौरान मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं होगा।
अरविंद चौधरी
प्रबंधक
आउटसोर्सिंग कंपनी