तोपचांची में बिजली तार के चपेट में आने से युवक की मौत, मथुरा-ढुलू से वार्ता के बाद उठा शव
डीजे न्यूज, धनबाद : तोपचांची के पाकेरबेड़ा गांव में बुधवार की रात हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक रविशंकर मुर्मू की मौत हो गई। रविशंकर अपने दो मित्र के साथ गांव लौट रहा था। इस दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इधर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने शव को उठाने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का आरपी था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। तार और बिजली के खंभे जर्जर हो चुके है। कई बार शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया। अगर तार सही होता तो युवक की जान नही जाती। गुरुवार की सुबह विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बाघमारा विधायक ढुलू महतो तथा सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी की मौजूदगी में बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों तथा स्वजनों के साथ वार्ता किया। रवि शंकर के स्वजन को 5 लाख रुपया मुआवजा दिलाने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को उठाने दिया। वही तत्काल सहायता के रूप में विभाग के द्वारा 15 हजार रुपए दिए गए और मुआवजा की राशि जल्द देने की बात कही गई ।