रेलवे पुलिस ने निगम के अभियंता के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, जलापूर्ति योजना पर ग्रहण
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के क्रम में केबल कट जाने पर रेलवे ने नगर निगम के अभियंता के खिलाफ भोजूडीह थाने में मामला दर्ज किया। रेलवे ने तीन लाख पच्चीस हजार रुपये का नुकसान बताया। इस घटना के बाद लोयाबाद पावर हाउस व स्टेशन मोहल्ले में निगम के पेयजलापूर्ति योजना पर ग्रहण लग गया है। घटना 2 जून की है। देर से मिली जानकारी के अनुसार पाइप बिछाने के लिए लोयाबाद स्टेशन के पास खुदाई की जा रही थी कि इस दौरान गोमो आद्रा रेलवे लाइन का केबल कट गया। सिग्नल काम करना बंद कर दिया था। मैनुअल गाड़ियों को पास कराया गया। केबल मरम्मती के बाद सिग्नल चालू हुआ । इस रेलवे लाइन से छः पैसेंजर और चार एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती है। रेलवे पुलिस द्वारा आरोपित की तलाश में की जा छापेमारी के कारण खुदाई का काम बंद हो गया है। पाइप बिछाने का काम रुक जाने से ग्रामीण अपनी किस्मत का रोना रो रहे है।मंगलवार को महंगु कुरैशी,सूरज दास,पीएन झा,अनुज झा,रजनीकांत झा,दिवाकांत झा,मोनू कुम्हार,रानी देवी आदि ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि इस गांव में करीब 2500 की आबादी है। पीने के पानी का कोई साधन नही है।पानी खरीद कर गुजारा होता है।यह इलाका वार्ड 08 में पड़ता है। विकास का यहां कोई काम नही हुआ है।