Advertisements

फाइनल में सिमडेगा को हरा चैम्पियन बनी धनबाद की महिला टीम
क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
डीजे न्यूज, धनबाद : जमशेदपुर में आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत कर लौटी धनबाद टीम का स्वागत बुधवार को धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने किया। सिटी सेंटर के पास टीम के सदस्यों को डीसीए के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व जावेद खान ने बुके देकर सभी का स्वागत किया। धनबाद ने मंगलवार को खेले गए फाइनल में सिमडेगा को हराकर जिले का नाम रौशन किया। उधर डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सम्मान समारोह आयोजित कर टीम के सदस्यों को सम्मानित करने की घोषणा की है। इस अवसर पर सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, कार्यालय सहायक महेश गोराई समेत कई अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।