
पीरटांड़ के राजस्व कर्मचारी पर प्लॉट नंबर हटाने का आरोप, सीओ ने दिया जांच का आदेश
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : हल्का दो की राजस्व कर्मचारी नीतू कुमारी पर ग्रामीणों ने रिश्वत नहीं देने पर ऑनलाइन से प्लॉट नंबर हटाने का गंभीर आरोप लगाया है। इसे लेकर हरलाडीह गांव के ग्रामीणों ने पीरटांड़ अंचल अधिकारी (सीओ) गिरिजानंद किष्कु को आवेदन सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
40 हजार रुपये लेने का आरोप, 10 हजार बाकी रखने पर हटाया प्लॉट
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राजस्व कर्मचारी ने प्लॉट नंबर ऑनलाइन दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 40 हजार रुपये दिए गए थे। लेकिन जब शेष 10 हजार रुपये नहीं दिए गए, तो प्लॉट नंबर को ऑनलाइन से हटा दिया गया।
जनवरी में ऑनलाइन हुआ, मार्च में हटाया गया
ग्रामीणों ने अपने आवेदन में जनवरी में ऑनलाइन दर्ज किए गए प्लॉट नंबर को मार्च में हटाने का प्रमाण भी प्रस्तुत किया है। आवेदन में दुखन पंडित, संतोष पंडित, भरत पंडित समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि खाता संख्या 33 जोड़ 42 के प्लॉट संख्या 423, 388 और 391 में 2 एकड़ 17 डिसमिल जमीन को ऑनलाइन दर्ज किया गया था। लेकिन मार्च में यह रिकॉर्ड गायब हो गया।
राजस्व कर्मचारी ने किया आरोपों से इनकार
राजस्व कर्मचारी नीतू कुमारी ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है।
सीओ ने दिए जांच के आदेश
सीओ गिरिजानंद किस्कू ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट करने का आईडी और पासवर्ड सीओ के पास रहता है, ऐसे में यह जांच का विषय है कि प्लॉट नंबर कैसे हटाया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
हरलाडीह पंचायत की मुखिया चांदमनी देवी और उपमुखिया भारती कुमारी ने भी आवेदन पर हस्ताक्षर कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।