अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर डेढ़ घंटे देरी से चलेगा न्यायालय

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हाई कोर्ट के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन होगा। इस बारे में डालसा सचिव सौरभ कुमार गौतम ने बताया कि इस योग शिविर में व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, न्यायालय के सभी कर्मचारीगण और अधिवक्तागण शामिल होंगे। सभी योग के विभिन्न आसनों को सीखेंगे एवं अपने जीवन में नियमित तौर पर योग करने की प्रेरणा लेंगे। इसके लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही साथ व्यवहार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा चुकी है। सात बजे से लेकर सात 45 बजे तक योग का शिविर संचालन किया जाएगा।हाई कोर्ट के आदेश पर न्यायिक कार्यों को साढ़े आठ बजे सुबह से किया जाएगा।कहा कि आधुनिक दौर के इस भागमभाग भरी जीवन शैली में मनुष्य विभिन्न प्रकार के तनावों से ग्रसित हो जाते हैं, जिसके कारण मनुष्यों की कार्य क्षमता एवं कार्य कुशलता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। हमारी भारतीय परंपरा में हमारे महान मनीषियों ने योग का आविष्कार कर इस प्रकार के तनाव भरे माहौल से निपटने के लिए हमें योग के रूप में उत्कृष्ट साधन प्रदान किया है। नियमित तौर पर योग के द्वारा शरीर के साथ-साथ मन मस्तिष्क को भी स्वस्थ एवं क्रियाशील रखा जा सकता है। आज पूरी दुनिया भारत के इस अनुपम आविष्कार के को अपनाकर अपने जीवन को सार्थक बना रही है। अतः हम सभी लोगों को भी अपने इस प्राचीन परंपरा को अपनाकर जीवन में उत्कृष्टता लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए और नियमित तौर पर हम सभी को योग करना चाहिए। कहा कि व्यवहार न्यायालय परिसर में योग शिविर के साथ-साथ डालसा की ओर से गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों एवं अन्य संस्थानों में संचालित किए जा रहे विधिक सहायता केंद्रों में भी पारा लीगल वालंटियर्स एवं पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पारा लीगल वालंटियर्स भी आमजनों को योग की खूबियों के बारे में जागरूक कर नियमित तौर पर योग करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *