मास्टर प्रशिक्षक देंगे स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को प्रशिक्षण

Advertisements

मास्टर प्रशिक्षक देंगे स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने के लिए मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आरसीएच पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम की अध्यक्षता में मास्टर प्रशिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक पीएसआइ इंडिया के सहयोग से संपन्न हुई, जिसमें इसके जिला प्रतिनिधि प्रेम कुमार द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मास्टर प्रशिक्षकों को अपने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को परिवार नियोजन संबंधी प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। साथ ही सुविधानुसार उपलब्धियों का विश्लेषण किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवार नियोजन कार्यक्रमों को सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार मिशन मोड में संचालित किया जाएगा। सहियाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जागरूक एवं संगठित कर सेवाओं को और प्रभावी बनाया जाएगा। बैठक में डॉ अनीता चौधरी, डॉ हुमा फातिमा, डॉ अभिजीत, डॉ नम्रता गोलास, डॉ वरुण कुमार, विनय कुमार यादव, गौतम कुमार सिंह, अमित कुमार चौबे, हरी गोपाल महतो, मुक्ति रंजन, मनोवर, प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top