धधकती आग और गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए मिट्टी की भराठी व पानी डालने का काम शुरू
डीजे न्यूज धनबाद लोयाबाद:सेंद्रा बांसजोडा कोलियरी के छः नंबर पिट के समीप गैस रिसाव व धधकती आग पर काबू पाने के लिए सोमवार को मिट्टी की भराठी व पानी डालने का काम शुरू किया गया है।आसपास के इलाके में रह रहे लोग व इधर से गुजरने वाले राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस नेता मो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो द्वारा इस काम का अंजाम दिया जा रहा है। मिट्टी की भराठी के काम में तीन हाइवा और एक डोजर लगाया गया है। भराठी कराए जाने से लोगों को राहत मिलेगी। डीसी लाइन व सड़क के तरफ तत्काल आग नहीं बढेगी। बांसजोडा 12 नंबर व आसपास के कालोनियों के साथ साथ बांसजोडा लोयाबाद सडक मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भी राहत मिलेगी। हालांकि यह स्थाई समाधान नहीं है। प्रबंधन द्वारा कुछ दिन पहले मिट्टी की भराठी कराई गई थी लेकिन सही ढंग से भराठी नहीं कराए जाने के कारण आग और गैस निकलना जारी था। आग और गैस रिसाव से आसपास कालोनियों में रह रहे लोग काफी परेशान हैं। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को भी गैस से सांस फुलने लगती थी ।
कांग्रेस नेता मो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने कहा कि निकल रही गैस व आग से आसपास के लोगों के साथ साथ इस मार्ग से गुजरने वाले लोग काफी परेशान हैं । इन लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मिट्टी की भराठी करने और पानी डालने से आग और गैस का रिसाव बंद हो जाएगा। लोगों को राहत मिलेगी।