केबल तार की चोरी, विद्युतापूर्ति सेवा ठप
डीजे न्यूज धनबाद:पूर्वी टुण्डी- बीते रात प्रखंड क्षेत्र के असुरबांध गांव से झिलुआ जाने वाले ग्रामीण सड़क किनारे लगभग छः बिजली के खंभों में लगा केबल तार अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। बताया जाता है कि उक्त मार्ग पर तीन चार घरों में विद्युतापूर्ति सेवा बहाल करने के लिए बिजली खंभे एवं केबल तार लगाए गए थे। उस मार्ग पर रात में सुनसान रहता है जिसका चोरों ने लाभ उठाया और लगभग छः खंभों में लगें बिजली के केबल तार चुरा लिया जिसके कारण संबंधित घरों में विद्युतापूर्ति सेवा ठप हो गई है। कनिय अभियंता सन्नी बाड़ा ने बताया कि मामले की लिखित सूचना विभाग द्वारा अभी पूर्वी टुण्डी थाना में नहीं दी गई हैं।