अस्पताल प्रबंधन और मृतक सुल्तान के परिजनों में समझौता
अस्पताल प्रबंधन और मृतक सुल्तान के परिजनों में समझौता
बकरीद पर्व की शाम रेलिंग गिरने से जख्मी सुल्तान के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया था हंगामा
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : राजधनवार के पचरुखी में संचालित किरण भेलोर हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मियों पर गलत इलाज करने के मामले का पटाक्षेप हो गया है। अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच समझौता हो गया है। मृतक के परिजनों ने लिखित दिया है कि मरीज का गलत इलाज डॉक्टरों ने नहीं किया था। इलाज के लिए जितना पैसा लिया था मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने वह पैसा भी वापस भी कर दिया था। उक्त जानकारी मृतक के परिजनों ने धनवार पुलिस को लिखित दी है। परिजनों ने कहा है कि घटना के बाद हमारे साथ कुछ लोग अस्पताल गए थे जिन्होंने बिना कुछ जाने समझे अस्पताल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की थी व तोड़फोड़ की थी। यह घटना निंदनीय है। हमलोग ऐसा कदापि नहीं चाहते थे, न ही ऐसा लोग करेंगे, ऐसा सोचा था। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाई नहीं करने की मांग की है। विदित हो कि कुर्बानी पर्व के दिन शाम को धनवार प्रखंड के कारूडीह के सुल्तान अंसारी पर घर का रेलिंग टूट कर गिर गया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज कराने के लिए परिजन उसे लेकर पचरुखी स्थित संचालित किरण भेलोर हॉस्पिटल लेकर आये थे। वहां किसी बात को लेकर परिजन के साथ में आये ग्रामीण डॉक्टर से उलझ गए थे। ग्रामीणों ने डॉक्टर के साथ हाथापाई के बाद हॉस्पिटल में तोड़ फोड़ भी की थी। इस घटना के बाद हॉस्पिटल संचालक ने कार्यवाई के लिए धनवार थाना में आवेदन दिया था। हालांकि परिजनों से सुलह के बाद अस्पताल संचालक ने किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाई नहीं करने का भरोसा परिजनों को दिया।