बिजली के पोल से टकराई बोलेरो, विद्युतापूर्ति ठप

0
IMG-20240618-WA0011

बिजली के पोल से टकराई बोलेरो, विद्युतापूर्ति ठप 

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : भाटडीह ओपी क्षेत्र के छ्त्रुटांड़ बस्ती में सोमवार रात एक बोलेरो वाहन बिजली के पोल से टकरा ग ई। घटना में पोल क्षतिग्रस्त हो गया जबकि वाहन पलट ग ई। पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली का तार भी टूटकर नीचे गिर गया। परिणामस्वरूप गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गया। वाहन के पलट जाने से चालक उसमें फंस गया। घटना के बाद ग्रामीण वहां जुटे और पहले चालक को बाहर निकाला फिर वाहन को सीधा किया। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 9 बजे हाथुडीह निवासी बादल सिंह मुनीडीह स्थित देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्य समाप्त कर गाड़ी लेकर वापस अपने घर आ रहा था। इसी दौरान छत्रुटांड़ बस्ती में वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को टक्कर मार दी। पोल में लगा 220 वोल्ट का तार भी टूटकर गिर गया। टक्कर की आवाज सुनकर लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले और फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करवाया। घटना की सुचना पाकर भाटडीह ओपी पुलिस छ्त्रुटांड़ पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण पोल एवं तार का मुआवजा मांग रहे थे। मंगलवार प्रातः फिर से दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई जिसमें मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी। तब जाकर मामला शांत हुआ और चालक वाहन को ले जा सका। इधर ग्रामीणों ने नया पोल व तार लाकर मरम्मत कर बिजली चालू कराया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *