सरिया में सड़क हादसा, मजदूर की मौत

0

डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह :
बुधवार को सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग के बराकर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक दिहाड़ी मजदूर 22 वर्षीय राजू यादव की मौत हो गई। वह सरिया के नीमाटांड़ गांव का निवासी था। बुधवार को घर के बगल के ही गांव से दिहाड़ी मजदूरी कर दोपहर का भोजन खाने के लिए पैदल अपना घर लौट रहा था। इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान सरिया से राजधनवार की ओर जा रही एक बाइक हीरो होंडा साइन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने संतुष्टि के लिए राजू यादव को नजदीकी नर्सिंग होम में इलाज हेतु लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना में प्रयुक्त बाइक व बाइक सवार को पकड़ कर सरिया पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चलें कि राजू यादव परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। घटना के बाद मृतक की पत्नी व मां का समेत स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल था। इधर ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद पीड़ित के स्वजन एवं बाइक सवार के बीच आपसी समझौता के बाद तीन लाख बतौर मुआवजा देने की बात किए जाने के बाद आपसी समझौता संभव हो सका। वहीं घटना को लेकर सरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। स्वजनों के द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गई है। लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, आजसू नेता अनूप कुमार पांडेय, गणेश वर्मा, सुरेश विद्यार्थी ,गंभीर कुमार ,वीरेंद्र यादव, धनेश्वर पासवान समेत दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *