
























































महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान हादसे में मौत 

आलिया तहसीन, धनबाद : बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे बारामती में एक विमान हादसे में महाराष्ट के उपमुख्यमंत्री अजीत अनंतराव पवार की मौत हो गई है।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मुताबिक बुधवार सुबह ये हादसा हुआ।
अजीत पवार के निजी सहायक अनिल ढिकले ने भी दुर्घटना की खबर की पुष्टि की है।
अजीत पवार ने आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के प्रचार के लिए बारामती में चार जनसभाओं का आयोजन किया था. इसी सिलसिले में वे मुंबई से बारामती जा रहे थे।
यह चार्टर विमान था, जो VTSSK, LJ45 था, और यह मुंबई से बारामती जा रहा था।
बताया जा रहा है कि विमान हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गई और आग लग गई।
विमान में अजीत पवार के अलावा चार अन्य लोग भी मौजूद थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के सुरक्षा गार्ड और सहयोगी थे डीजीसीए के मुताबिक हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है।
2024 से जनवरी 2026 में अपनी मृत्यु तक देवेंद्र फडणवीस के अधीन एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के 8 वें उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वे महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले उप मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने लगातार नहीं बल्कि गैर-लगातार कार्यकाल में कार्य किया। उन्होंने पृथ्वीराज चव्हाण, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे सहित विभिन्न सरकारों के अधीन छह कार्यकाल तक इस पद पर कार्य किया।
पीएम मोदी ने जताया दुख
अजीत पवार की मौत पर कई बड़े नेताओं ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “श्री अजीत पवार जी जनता के नेता थे, जिनका ज़मीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव था। महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले एक कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में उन्हें व्यापक सम्मान हासिल था। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब व वंचित वर्ग को सशक्त करने का उनका जज़्बा भी उल्लेखनीय था। उनका असमय निधन बेहद चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति।”
इधर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने भी अजीत पवार एवं उनके सहयोगियों के निधन पर गहरा दुख प्रगट किया है।



