ट्रेड यूनियन की टीम को प्रबंधन ने छह रनों से हराया  

Advertisements

ट्रेड यूनियन की टीम को प्रबंधन ने छह रनों से हराया  

 कुइयां हंटर की को हरा कुइयां लायंस की टीम विजयी घोषित

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कुइयां उत्क्रमिक मध्य विद्यालय के खेल प्रांगण में प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के बीच तथा कुइयां हंटर व कुइयां लायंस टीमों के बीच दोस्ताना मैच का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम

कुइयां हंटर और कुइयां लायंस टीम के बीच पंद्रह ओवर का मैच खेला गया जिसमें

कुइयां लायंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और कुइयां हंटर टीम के लिए 192 रन का लक्ष्य रखा जिसे कुइयां हंटर की टीम लांघ नहीं पाई और 141 रन के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई और कुइयां लायंस की टीम विजयी घोषित की गई। तत्पश्चात प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के बीच छह ओवर का दोस्ताना मैच खेला गया जिसमें प्रबंधन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 78 रन का लक्ष्य रखा जिसे ट्रेड यूनियन की टीम हासिल न करते हुए केवल 72 रन पर ही सिमट कर रह गई और जीत प्रबंधन की टीम की हुई। ऐसे दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण मैचों की श्रृंखला की प्रथम मैच में

बेस्ट विकेट कीपर-शिवशंकर महतो, बेस्ट फील्डर-अमित कुमार, बेस्ट बॉलर-राहुल कुमार,

बेस्ट बैट्समैन- विक्रम कुमार रहे जिन्होंने 72 रन का निजी स्कोर खड़ा किया। मैन ऑफ द मैच-अभिजीत सिंह को मिला जबकि प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के बीच हुए दोस्ताना मैच में

बेस्ट विकेट कीपर-असरफ अली, बेस्ट फील्डर-प्रतीक प्रकाश, बेस्ट बॉलर-हीराराम साहब, बेस्ट बैट्समैन- प्रीतम कुमार रहे

जिन्होंने सैंतालीस रन का स्कोर खड़ा किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब संजीव चटर्जी के नाम से दर्ज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका एबीडी केजीसी के परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने निभाई तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका एबीडी केजीसी के प्रबंधक अनिल कुमार ने निभाई। कार्यक्रम की दिशा धारा

के गठन और सफलतम मूल्यांकन एबीडी केजीसी के सुरक्षा पदाधिकारी अत्रि ठाकुर और

वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी प्रतीक प्रकाश के नेतृत्व में संचालित हुआ। खिलाड़ियों का नेतृत्व और मार्गदर्शन की कमान वरीय प्रबंधक खनन मुमताज अहमद तथा ए.आई.डी.ई.ओ. के क्षेत्रीय सचिव शिवशंकर महतो ने संभाली। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से

श्रमिक प्रतिनिधियों में आमटाल पंचायत के मुखिया संजय गोराई, श्रमिक प्रतिनिधियों में दिनेश सिंह, तुलसी रवानी,

राजीव सिंह, जगदीश साव, प्रेमसागर राम, हराधन मोदक, हीरालाल गोराई, उमेश कुमार, काली पद रवानी और सूर्यनाथ कुमार जी उपस्थित थे।

अधिकारियों में मुख्य रूप से प्रीतम कुमार, हीराराम,

अमृत कुमार, संजय पासवान, सौरव कुमार, पप्पू कुमार, शशि उराँव,

और अशरफ अली मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ए.आई.डी.ई.ओ के क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश प्रसाद सिन्हा, विश्वजीत कुमार,अरविंद सिंह, रंजीत सिंह, संजीव चटर्जी आदि का बहुमूल्य सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने वनभोज का भी आनंद उठाया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top