सुभाष इंस्टीट्यूट में छात्रों को मतदान के लिए किया प्रेरित

0

सुभाष इंस्टीट्यूट में छात्रों को मतदान के लिए किया प्रेरित 

मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज, नुक्कड़ नाटक, भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों का बढ़ाया उत्साह

स्कॉलर बीएड कॉलेज में प्रतियोगियों को किया पुरस्कृत

डीजे न्यूज, गिरिडीह  :  लोकसभा निर्वाचन में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गिरिडीह जिले के सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग स्नेह कश्यप के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वहां के युवा मतदाताओं को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना है। साथ ही युवा मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास करना है। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता में के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की। जहां मतदाताओं के बीच मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया। साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इसके अलावा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तिथि घोषित कर दी गई है, जिसके अनुसार कोडरमा लोकसभा व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव 20 मई तथा गिरिडीह लोकसभा में मतदान 25 मई को चुनाव कराया जाना है। आप सभी को इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत सभी युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके अलावा स्कॉलर बीएड कॉलेज में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जहां क्विज में प्रथम/द्वितीय तथा तृतीय स्थान लाने वाले युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया। वहीं पोस्टर मेकिंग/नुक्कड़ नाटक/भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग के द्वारा बताया गया कि सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां के युवा जागरूक मतदाता होने का फर्ज अदा करते हैं। हमारे देश का प्रजातंत्र तभी मजबूत होगा जब मतदान में लोगों की भागीदारी बढ़ेगी। जब-तक हम सभी जागरूक नागरिक नहीं बनेंगे तब-तक विकास संभव नहीं है। बेहतर राज्य की परिकल्पना के लिए हमें मतदान करना पड़ेगा। और इस महापर्व में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

 

मौके पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, सहयोगी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग समेत स्वीप कोषांग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *