वार्षिक अधिवेशन में एकता, शिक्षा और संस्कार पर दिया जोर

Advertisements

वार्षिक अधिवेशन में एकता, शिक्षा और संस्कार पर दिया जोर

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):माटीगढ़ा डैम परिसर में बुधवार को “ब्राह्मण कल्याण मंच” का वार्षिक अधिवेशन सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। प्राकृतिक वातावरण के बीच आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज के लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की तस्वीर पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, मेयर प्रत्याशी नीलम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी, बोबी पाण्डेय, जितेन्द्र दुबे, सुरेश चंद्र तिवारी उपस्थित थे।
अधिवेशन में समाज के वर्तमान हालात, युवाओं की शिक्षा, रोजगार, सामाजिक एकता एवं संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव ज्ञान, संस्कार और सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाता रहा है और आज आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी को सही दिशा दी जाए।
अधिवेशन के दौरान समाज हित में कई प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें गरीब एवं मेधावी छात्रों को शैक्षणिक सहयोग, युवाओं के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी शामिल है। वक्ताओं ने आपसी मतभेद भुलाकर समाज को संगठित रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एक मंच पर लाने का कार्य करते हैं। अंत में मंच के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही मंच ने सर्वसम्मति से श्याम पाण्डेय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। वहीं पांच लोगों को संरक्षक मनोनीत किया गया है। मौके पर मंच के अध्यक्ष अरविंद दुबे, सचिव रामकुमार पाण्डेय, नर्मदेश्वर उर्फ एनडी पाण्डेय, सुमन पाण्डेय, रामशंकर तिवारी, रविन्द्र नाथ पाण्डेय, आशीष तिवारी, निरंजन पाण्डेय, चंडी गयाली, डब्लू तिवारी, उत्तम गयाली, मिथुन शर्मा, राकेश गयाली, राजू शर्मा, परेश चौबे, सुदामा दुबे, मुरली पाण्डेय, अविनाश दुबे, ललित तिवारी, राजेश पाण्डेय, गोकुल तिवारी, बमबम पाण्डेय, प्रवीन पाण्डेय, बलराम पाण्डेय इत्यादी शामिल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद दुबे ने की। संचालन एचडी पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top