



मर्सी हॉस्पिटल में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 300 से अधिक मरीजों ने लिया विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह एवं मेडिकैंट हॉस्पिटल, बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मर्सी हॉस्पिटल परिसर में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श एवं जांच का लाभ उठाया।

शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशिष हेता, न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डॉ. पी. के. नायक (एम्स, नई दिल्ली), कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. फिरदौस रजिना सहित कई अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। इसके अलावा जनरल सर्जरी से डॉ. अनुज अनिल ल्यू, हड्डी रोग विभाग से डॉ. एम. इफ्तखार अहमद एवं डॉ. रोशन उर्दीन, स्त्री रोग विभाग से डॉ. लीलावती पांडेय, दंत रोग विभाग से डॉ. विशाल शाहाबादी एवं लेडी डेंटल सर्जन डॉ. सौम्या राजवानी ने मरीजों की जांच की।

मेडिसिन विभाग से डॉ. (प्रो.) कफील अहमद कादरी एवं डॉ. आनंद कुमार, शिशु रोग विभाग से डॉ. प्रियंका अग्रवाल तथा त्वचा रोग विभाग से डॉ. फरहा आज़ाद ने भी मरीजों को परामर्श प्रदान किया। शिविर में गिरिडीह सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे।

शिविर के दौरान हृदय रोग एवं कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई तथा जरूरतमंद मरीजों को आगे के इलाज के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से जांच एवं इलाज पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. पी. एच. मिश्रा ने कहा कि मर्सी हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 300 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया, जो अस्पताल के लिए गर्व की बात है।

मरीजों ने मर्सी हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद लाभकारी हैं। अस्पताल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी आम जनता के हित में इस प्रकार के बड़े स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन लगातार किया जाता रहेगा।



