जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

Advertisements

जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: राज्य योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषकों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य को कृषि यंत्रों का वितरण योजना के कार्यान्वयन और आवेदनों का अनुमोदन के लिए बुधवार को बैठक हुई। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उक्त योजना के तहत
पम्पसेट, मिनी ट्रेक्टर के कार्यान्वयन तथा अनुदान पर मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी योजनाओं में प्राप्त आवेदन की सूची के 10 प्रतिशत का भौतिक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश समिति के सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा कि भौतिक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अनुमोदन की स्वीकृति दी जाएगी।

मौके पर एडीएम सप्लाई, भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी समेत समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top