



कृषि विज्ञान केंद्र के अभियंत्रण कार्यशाला से लाखों के उपकरण चोरी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थित कृषि अभियंत्रण कार्यशाला इकाई का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के कृषि उपकरण चोरी कर लिया। घटना शनिवार रात की बताई जाती है। दूसरे दिन रविवार छुट्टी होने के कारण सोमवार को केंद्र के संजय कुमार द्वारा इसकी लिखित शिकायत बलियापुर थाना प्रभारी से की गई । चोरी गए सामानों में दो वेल्डिंग सेट , 4 ग्राइंडिंग मशीन , 3 स्प्रेयर मशीन एवं इनवर्टर के दो बैटरी आदि शामिल है। घटना के संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की रात अज्ञात चोर अभियंत्रण इकाई के पीछे की ओर से केंद्र परिसर में घुस आए और कृषि अभियंत्रण कार्यशाला इकाई के गेट पर लगे तीन ताले को तोड़कर चोरों ने सामग्री चुरा लिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है।



