
















































झारखंडी संस्कृति का प्रतीक मड़ई पूजा संपन्न

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): दूधिया गांव में सोमवार को आयोजित परंपरागत मड़ई पूजा व मेला में पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव के लोया लखन सोरेन एवं शनिचर सोरेन ने गर्म कड़ाई से अपने हाथों से पीठा छान कर पूजा को पारंपरिक विधि विधान के साथ संपन्न कराया। इस अवसर पर मुर्गा एवं बकरे की बलि दी गई । पूर्व विधायक आनंद महतो एवं भाजपा नेत्री तारा देवी ने मड़ई पूजा को झारखंडी संस्कृति का प्रतीक बताया। कहा की ग्राम पूजा, मड़ई पूजा आदि को सुरक्षित रखने की जरूरत है। मौके पर उप प्रमुख आशा देवी , मुखिया व पूजा कमेटी के अध्यक्ष उत्तम चौबे, गणेश महतो, प्रदीप उपाध्याय, पूर्व मुखिया आधर सहीस, रफीक अंसारी, अकबर अंसारी, माथुर मंडल, लाल चौबे समेत सैकड़ो मौजूद थे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में पूजा कमेटी के सदस्यों के अलावा नवयुवकों का योगदान रहा।



