तेतुलमारी में किराना दुकानदार अर्जुन पर गोली चलाने वाले चार अपराधी गिरफ्तार दो देशी पिस्तौल पांच गोली और चार मोबाइल बरामद दो बाइक को पुलिस ने जब्त किया

Advertisements

तेतुलमारी में किराना दुकानदार अर्जुन पर गोली चलाने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

दो देशी पिस्तौल पांच गोली और चार मोबाइल बरामद

दो बाइक को पुलिस ने जब्त किया

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): बीते दिनों तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप किराना दुकानदार अर्जुन महतो (तिलाटांड़ निवासी) पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा है। शुक्रवार रात राजगंज व तेतुलमारी पुलिस ने संयुक्त रूप से यह उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने रिंकु मंडल (20 वर्ष), रवि महतो (19 वर्ष), समसुल अंसारी (26 वर्ष) और गौतम धीवर (30 वर्ष) को हिरासत में लिया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, पांच गोली एवं चार मोबाइल बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किया है। पुलिस शनिवार को चारों अपराधी को अदालत ले गई, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राजगंज और तेतुलामारी थाना की पुलिस राजगंज -तेतुलमारी सड़क पर सोनदाहा बस्ती के समीप वाहन जांच कर रही थी। जांच के दौरान रात के करीब 11:45 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति को तेतुलमारी से राजगंज की ओर आते देख  पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक दोनों मोटरसाइकिल को मोड़कर सोनदाहा बस्ती की तरफ तेजी से भागने लगे। पुलिस ने बाइक का पीछा किया। भागने के क्रम में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति असंतुलित होकर गिर गए । पुलिस ने चारों को दबोच लिया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त सामग्री बरामद हुई।  पूछताछ के दौरान चारों अपराधियों ने 10 जनवरी को किराना दुकानदार अर्जुन महतो पर गोली चलाने और लूटपाट करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। चारों ने अपने एक अन्य साथी का नाम भी पुलिस को बताया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। चारों अपराधी के खिलाफ पाथरडीह थाना में भी मामला दर्ज है।
छापामारी दल में राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ,तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी ,बरवाअड्डा थाना प्रभारी रवि कुमार, राजगंज थाना के शौकत अली ,तेतुलमारी थाना के  गुरु दयाल आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top