Advertisements



















































बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण की दिलाई शपथ

डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद): बाल विकास परियोजना बाघमारा द्वारा गुरुवार को कचर्रा आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विवाह मुक्त झारखण्ड पर जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के विनोद महतो ने कहा की बाल विवाह कानूनन अपराध है। सेविका ममता रवानी ने बाल विवाह मुक्त झारखण्ड निर्माण की शपथ दिलाई। मौके पर ट्रस्ट के पूजा कुमारी, सहायिका छाया देवी, बॉबी देवी, पिंकी देवी, जोशना देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थी ।



