प्री-बोर्ड परीक्षा आज से स्कूलों की वीडियो कॉलिंग से की जाएगी मोनिटरिंग

Advertisements

प्री-बोर्ड परीक्षा आज से

स्कूलों की वीडियो कॉलिंग से की जाएगी मोनिटरिंग

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर 15 जनवरी से मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट की द्वितीय प्री-बोर्ड तथा 9वीं एवं 11वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होगी।

प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी, 16 जनवरी, 19 जनवरी, 20 जनवरी, 21 जनवरी व 22 जनवरी को दो सिटिंग में किया जाएगा। पहली सिटिंग में मैट्रिक के लिए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा इण्टरमीडिएट के लिए द्वितीय सिटिंग में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जबकि 24 जनवरी को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

उपायुक्त ने प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों का मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया है। कहा कि उनका सहयोग धनबाद जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन और शत प्रतिशत परिणाम हासिल करने में मिल का पत्थर साबित होगा।

स्कूलों की वीडियो कॉलिंग से की जाएगी मोनिटरिंग

15 जनवरी से शुरू होने वाली आखिरी प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने पिछले प्री-बोर्ड की तरह इस बार भी शत प्रतिशत छात्रों का अटेंडेंस सुनिश्चित करने तथा जो भी छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें स्कूल के शिक्षक द्वारा फोन करके या घर जाकर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कहने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड के सभी स्कूलों में स्वयं अथवा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी का भ्रमण सुनिश्चित करने, पिछले प्री-बोर्ड की कॉपियां चेक हुई या नहीं, टॉपर के नंबर डिस्प्ले करने, पिछले प्री-बोर्ड के प्रश्न पत्रों पर सभी क्लास में चर्चा करने तथा जिला शिक्षा कार्यालय को सभी स्कूलों की वीडियो कॉलिंग के जरिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने परीक्षा की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और ईमानदारी से करने, परीक्षा लेने, कॉपी चेकिंग, डिस्कशन क्लास, एब्सेंट बच्चों को कॉल करने, असेंबली और पीटीएम में रिजल्ट पर चर्चा करने का निर्देश दिया है। साथी विद्यालय में पर्याप्त समय देने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को परीक्षा के अनुश्रवण के दौरान 05 से 10 मिनट के लिये परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन करने, उन्हें प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा इससे बच्चें निर्भय होकर बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे और अधिक से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।

वहीं उपायुक्त ने स्कूल के हेड मास्टर और शिक्षकों से कहा है कि इस बार अगर उनके स्कूल का रिजल्ट खराब आया तो स्कूल पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। यदि उनके स्कूल से एक भी बच्चा फेल होता है तो उन्हें सफाई देनी होगी।

साथ ही कहा कि इस वर्ष धनबाद को शत प्रतिशत परिणाम देना है और अगर ऐसा होता है तो उसका पूरा श्रेय उन सभी को जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top