


















































साथी फाउंडेशन ने किया फूड फेस्ट का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद : साथी फाउंडेशन संस्था की ओर से फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। संस्था में अध्य्यनरत कक्षा 4 से लेकर 9 तक के बच्चों ने तरह-तरह के हेल्दी फूड का स्टॉल लगाया जो आकर्षण का विषय था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रशीद राजा अंसारी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में शुभंकर मित्रा, रवि निशाद, संजय कुशवाहा, हाजी ज़मीर आरिफ, भारती दुबे, फिरदौस खान, तनत खान, खुर्शीद अंसारी, चांद सर, दिलीप सिंह, टुन्नु, इसराफिल, सरवर, प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित थे। संस्था के सचिव इरफान आलम ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कई तरह के व्यंजन बनाए गए थे जिसकी लोगों ने काफी प्रसंशा की। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके अभिभावक भी मौजूद थे। सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों से भरपूर इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। उपस्थित सभी लोगों का साथी फाउंडेशन संस्था के सचिव इरफान आलम ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कलीम खान, तैय्यबा परवीन, नीमा परवीन, अल्तमश, श्याम, जावेद, सूफियान, अलकमा, सबा आदि की सराहनीय भूमिका रही।



