


















































कर्ण गोष्ठी का सेवा संकल्प : गरीबों, वृद्धों व कुष्ठ पीड़ितों के बीच कंबल वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद : कायस्थ समाज की सामाजिक संस्था कर्ण गोष्ठी ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बुधवार को महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद लाल दास के नेतृत्व में गठित 15 सदस्यीय दल ने कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जिले के गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के तहत टीम सबसे पहले टुंडी स्थित लालमणि वृद्धाश्रम पहुंची, जहां लगभग 40 गरीब वृद्धजनों को कंबल ओढ़ाकर ठंड से राहत दी गई। इस दौरान दीपक साव, काशीनाथ सिंह, दीपक साव, संतोषी अग्रवाल, अब्दुल टंडेल सहित अन्य वृद्धों के सिर पर स्वयं कंबल रखे गए, जिससे सभी को ठंड से राहत मिली और वे प्रसन्न दिखाई दिए। इसके बाद टीम गोविंदपुर स्थित निर्मला कुष्ठ आश्रम पहुंची, जहां कुष्ठ पीड़ितों एवं गरीबों के बीच लगभग 45 कंबल वितरित किए गए। इसके पश्चात कर्ण गोष्ठी के सदस्यों ने रैन बसेरा में जाकर जरूरतमंदों को खोज-खोज कर निःशुल्क कंबल प्रदान किए।
विदित हो कि कर्ण गोष्ठी संस्था सदैव सामाजिक सरोकारों के तहत सेवा भाव से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर महासचिव राकेश कुमार कंठ, कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, एन के कर्ण, दिलीप कुमार कर्ण, शैलेन्द्र कुमार लाल, आशीष कुमार दास, शिशिर कुमार, संतोष कुमार कर्ण, गणेश लाल दास, जितेंद्र प्रसाद कर्ण, श्यामानंद लाल त्यागी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।



